रायपुर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काबू पाने के लिए 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। बीती शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार की सभी दुकानों पर ताले थे, महज इक्का दुक्का वाहन ही दिखाई दे रहे थे। शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है, जो बेवजह निकलने वालों से पूछताछ करता नजर आया। लॉकडाउन ने हर रायपुरियंस को टेंशन में डाल दिया है। राजधानी में सुबह दूध वाले की आवाज तो आई, लेकिन सब्जी के ठेले गायब दिखे। सुबह चाय-नाश्ते के स्टॉल भी बंद है। सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है।