दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक लाख के इनामी माओवादी ने मुख्यधारा में जोड़कर अच्छा जीवन जीने की इच्छा जताई थी जिसके तहत आज पुलिस अधीक्षक एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष एक लाख रुपए के इनामी समलूर पंचायत का रहने वाला जनमिलिशिया कमांडर जोगा तेलाम ने आत्मसमर्पण किया।
आप को समर्पित माओवादी जोगा तेलाम पर विभिन्न घटनाओं में शामिल था नक्सली संगठन में जोड़कर बैनर पोस्टर लगाना रोड काटना पुलिस पार्टी के लिए स्पाइस होल लगाना ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में मारपीट करना जैसी घटनाओं में शामिल रहा है।
लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 88 ईनामी माओवादी सहित 328 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।