कोरबा । दीपका में घर से सोमवारी बाजार जा रहे व्यक्ति से बदमाश मोबाइल लूटकर भागा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दीपका पुलिस के मुताबिक हेला प्रसाद सोमवारी बाजार के पास रहता है। सोमवार की रात 8 बजे वह अपने बेटे के साथ बाजार जा रहा था। इस दौरान नगर पालिका गेट के पास से ज्योति नगर का लक्ष्मण रोहिदास उसका मोबाइल लूटकर भागने लगा। चिल्लाने पर लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।