
सूरजपुर : भीम आर्मी भारत एकता मिशन की कार्यकर्ताओं द्वारा समस्या निवारण हेतु ग्राम पंचायत सोनपुर (शी),जनपद पंचायत भैयाथान जिला सूरजपुर के शिकायत के आधार पर सूरजपुर के भीम आर्मी के पूरे टीम भैया थान रवाना हुए। जिसमें सबसे पहले तहसीलदार (तहसील भैया थान) से मुलाकात हुई जिसमे उनके पास बहुत ही अच्छे से बात हुई , उन्होंने तुरंत पटवारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल से बात की और उनके द्वारा हर संभव मदद की आश्वाशन दिया गया ये आवेदन कर्ता सोनपुर के मोहल्ले वासी के हित के लिए बहुत अच्छी बात रही और भीम आर्मी का एक सकारात्मक कदम भी रहा। इसके दौरान सड़क और पीने की पानी की मुद्दे को जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात हुई जो बहुत ही सकारात्मक रही।
अनिल कुमार रिपोर्टर (TV 36 Hindustan)