
गोवा Gova : ऑफिस ऑफ दी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ गोवा ने वायरमैन और लाइनमैन के 334 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 5 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 334 हैं. इनमें से असिस्टेंट लाइनमैन/ वायरमैन के 34 पद और लाइन हेल्पर के 300 पद खाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है. एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट goaelectricity.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 दिसंबर, 2021 है.334 रिक्त पदों पर की जानी है भर्ती