
एक बार फिर अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले , करीब सौ संगठन 17 एवं 18 तारिक को राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करेंने बाले है। साथ ही,विभागों की भर्ती में अनियमित कर्मचारियों का विलय,छंटनी हुवे साथियो की बहाली, महंगाई भत्ता,वेतन वृद्धि , के भी मुद्दे की बात भी रखी जाएगी। अनियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले इसके पहले भी काफी बड़ा प्रदर्शन लंबे समय तक के लिए किया गया था। इसके बाद फिर एक बार राजधानी के बूढा तलाब में बड़ा प्रदर्शन होने बाला है देखें वीडियो