
हम किसानों के समर्थन मे खड़े थे ग्रामीण किसानों का था ये आंदोलन :- मार्तण्ड साहू…
सूरजपुर / भैयाथान :- स्थानीय विश्राम गृह मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान नेता सुनील साहू विगत दिनों गुरुवार किसान आंदोलन पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा दिये बयान पर भड़क गये उन्होंने कहा कि जब किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खाते मे जमा कराये जाने सहित अन्य माँगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे थे तब संसदीय सचिव जिले के रेस्ट हाउस मे चुटकी लेते हुऐ कहा था की ये लोग जो किसान हडताल की बात कर रहे है वे सिर्फ और सिर्फ भाजपा के कार्यकता हैं कोई किसान वहा पर नही है विधायक के कथित बयान के बाद किसान नेता सुनील साहू भड़क उठे उन्होंने विधायक पारसनाथ राजवाड़े से जबाब माँगते हुऐ कहा कि विधायक जी आपको ये पता होगा कि किसानों के खाते से फर्जी तरीके से पैसा आहरित हुई है जिसे बैंक ने स्वयं स्वीकारा है जिसमे 997 किसानों की राशि लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि है विधायक जी अगर आपके पास किसानों की सुची न हो तो हमने जो एसडीएम साहब को ज्ञापन और सुची सौपा है वे देख लें और गाँव गाँव जाकर किसानों को ये बता दें कि आपके खाते से पैसा आहरित नही हुआ है केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के खाते से आहरित हुआ है विगत 6 माह पुर्व सिरसी के किसानों द्वारा भैयाथान थाने मे एसडीएम साहब को और बैंक मे आवेदन दिया गया था उन्हे जाँच के नाम पर कभी भैयाथान कभी प्रतापपुर कभी ओड़गी तो सूरजपुर घुमा रहे हैं ।
क्या उन किसानों की समस्या आपको नही दिखती है..?
क्या वो किसान नही लगते है..?
श्री साहू ने आगे कहा कि विधायक जी मै आपसे पुछना चाहता हूँ कि जब से आप विधायक के पद पर आसीन हुऐ हैं तब से आप खेती भूल गये हैं मै भी एक किसान का पुत्र हूँ खेती किसानी और किसानों का दर्द समझता हूँ आप भी एक किसान थे मुझे एसा लगता था कि आप किसानों का दर्द समझेंगे न कि आप किसानों को भाजपा का कार्यकर्ता बतायेंगे ।
इसलिऐ मुझे आपसे ये जानना है कि किसानों का मापदंड क्या है किसे आप किसान मानते हैं ।
और इन किसानों की समस्याओं को लेकर आज तक आपने क्या किया…?
मुझे पता चला कि ओड़गी मे जाकर आप एक स्कुल का फिता काटकर आये है फिता काटने के लिऐ आपके पास फुरसत है आप उन किसानों तक पहुचने के लिऐ आपके पास वक्त नही है ।
भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण :-
प्रेसवार्ता मे विधायक द्वारा किसानों को भाजपा कार्यकर्ता बताये जाने को लेकर मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि हमने देखा की इस कार्यक्रम मे समस्त किसान आये हुऐ थे ।
और किसानों के खाते से जो पैसा आहरण किया गया है जिस तिथि को किसानों के खाते मे राशि आती है उसके कुछ समय बाद आहरित कर ली जाती है यह मामला जब हमारे संज्ञान मे आया था हमने कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिये थे ज्ञापन देने के बाद जब कार्रवाई शुरु हुई और कार्रवाई शुरु होने के बाद कुछ किसानों का अधिकारियों के द्वारा बैंक मे कुछ किसानों का बयान लिया गया था जो दुर्भाग्य जनक मै चाहूगा की सभी पिडित किसानों का बयान लेना चाहिए था और वास्तविक पता करना था कि उक्त किसानों के खाते से राशि निकली है या नही निकली है ।
भाजपा उठा रही जोर शोर से किसानों का मुद्दा पर अब तक नही पहुची सरगुजा सासंद..? :-
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिऐ सरगुजा सासंद रेणुका सिंह के अब तक नही पहुचने के सवाल पर मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने कहा कि सासंद अभी अन्य प्रदेशों के दौरे मे हैं उनके संज्ञान मे ये बात अभी नही पहुचा पाये हैं अब निश्चित ही उनके संज्ञान मे ये बात लायेंगे और वे पिडित किसानों की जरुर सहायता करेंगीं एसा मेरा मानना है ।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुऐ मंडल अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सासंद रेणुका सिंह अभी अन्य प्रदेशों के दौरे पर हैं जिसे ही वे लौटेंगी इस संबंध मे कलेक्टर साहब से चर्चा कर वे पिडित किसानों से भी मिलेंगी ।
विधायक जी को करना चाहिए पहल -: मार्तण्ड साहू :-
पत्रकारों के तीखें सवालों के बिच भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जब उत्तरप्रदेश मे जाकर पिडितों को 4 करोड़ रुपयें दे सकते हैं तो यहा बस एक करोड़ का ही मामला है उक्त राशि भी तत्काल जारी कर दें ।
वे चाहें तो आरोपितों के पास से कुर्की कर वसुल करते रहें विधायक महोदय को मुख्यमंत्री जी से बात कर इन पिडित किसानों का पैसा वापस दिलाने का पहल करना चाहिए….