
प्रदेश भर में पेट्रोल डीजल में वेट कम करने की मांग को लेकर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ जहां देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल में वेट कम करने की मांग को लेकर भाजपा सड़क पर उतर गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को धक्का मार मेरे यार स्लोगन देकर युवा मोर्चा ने अंबिकापुर शहर की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल भाजपा युवा मोर्चा चरणबद्ध ढंग से पेट्रोल डीजल में वेट कम करने की मांग को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

बीते दिनों अंबिकापुर में युवा मोर्चा ने पेट्रोल पंप के सामने धरने पर बैठ कर विरोध जताया था। वहीं मंगलवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर शहर की सड़कों पर अनोखा प्रदर्शन किया। शहर की सड़कों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चार पहिया और दोपहिया वाहनों को धक्का मार कर विरोध जताया साथ ही पेट्रोल डीजल में लगे वेट कम करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जब से पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की है तबसे छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश सरकार से भी वेट कम करने की लगातार मांग कर रही है।
बाइट- विश्वविजय सिंह तोमर जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा, सरगुजा
अरमान रज़ा सरगुजा