छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत करने के साथ ही निर्मम हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि मृतका के प्रेमी ने ही गला घोंटकर लड़की की हत्या की थी। इसके बाद शव को गड्ढा खोदकर पैरा में ठिकाने लगा दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहला थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि, 16 साल की लड़की 30 नवंबर को सुबह 4 बजे परिजनों को शौच का कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। फिर उन्होंने मोहला थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध पिछले 2 साल से 24 वर्षीय महेंद्र मंडावी नाम के युवक के साथ था। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र मंडावी को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की। इसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लड़की की लाश को पैरावट के ढेर से बरामद कर लिया गया है। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Previous ArticleATM के बाहर चली गोली, इलाके में मचा हड़कंप
Next Article रायपुर में युवती का बलात्कार, आरोपी पिता गिरफ्तार