इस साल से लगातार बढ़ रही रसोई गैस की कीमतों में सरकार ने कटौती की है. एलपीजी गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती करने का फैसला किया गया है. नई दरें आज, 1 अप्रैल से लागू होंगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है.
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से घरेलू सिलेंडर के लिए आपको 10 रुपये कम चुकाने होंगे.
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 819 रुपये का है. कोलकाता में इसकी कीमत 845 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतें लगातरा बढ़ रही हैं. फरवरी और मार्च में रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 4 फरवरी को LPG सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई थी. उसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये का उछाल आया था. फिर 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को इतने ही रुपये बढ़ाए गए थे. इतनी महंगाई में 10 रुपये की कटौती एक मामूली राहत है.
पेट्रोल-डीजल में भी मिल सकती है राहत
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के चलते इन उत्पादों के दाम कम होने की उम्मीद है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले ही सप्ताह में तीन बार कटौती की जा चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में नरमी आई है. इसका असर घरेलू खुदरा कीमतों पर भी दिखना चाहिए. रुझान बताते हैं कि निकट अवधि में कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी.