
रिपोटर सूरज साहू Tv36 hindushtan
पथरिया – नगर के समीप स्थित पर्यटक स्थल के रूप में विकसित ग्राम हथनीकला के चैत्र नवरात्रि में मां अष्टभुजी दुर्गा देवी मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा । नवरात्रि में माँ का अष्टम रूप महागौरी की पूजा किया गया और हवन पूजन और कन्या भोज का करवाया गया । इस अवसर पर दूर-दूर से ग्राम हथनी कला में माता रानी के दर्शन करने के लिए लोग पहुंचे और जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया ।

यंहा हर साल दूर दूर से अपना मनोकामना पूर्ण करने के लिए ज्योत जलवाते है, इस साल भी ज्योत जलवाया गया है, इस बार ज्योत की संख्या कुल 998 है जिसमे 156 घृत और 842 तेल ज्योति है । इस बार चैत्र नवरात्रि और खास था क्योकि दुर्गा मंदिर निर्माण का 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती का आयोजन रखा गया था जिसमे विविध आयोजन किया गया था। जिसमे उपस्थित मंदिर समिति के अध्यक्ष टकेश्वर् सिंह ठाकुर ,संरक्षक संतु सिंह ठाकुर और सचिव ओमप्रकाश ठाकुर, और मंदिर समिति के सभी आयोजक था ।
