मऊगंंज:– हनुमाना तहसील के देवरा ग्राम पंचायत स्थित बरसो पुराना महादेवन मंदिर का पुनरुत्थान के साथ महालोक तर्ज पर विकसित करने जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्राथमिक बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक प्रदीप पटेल एसडीएम एडिशनल एसपी तहसीलदार एवं अन्य विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे महालोक की तर्ज पर महादेवन मंदिर का विस्तार किया जाएगा जिसमें धर्मशाला पुजारी के आवास रसोई एवं समीपी स्थित जोंकी नदी पर घाट के साथ अन्य पुनरुत्थान की दिशा में बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि एक समिति का गठन किया जाएगा इसमें सभी को समायोजित कर समिति तैयार की जाएगी जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कम से कम दो करोड़ की राशि के लिए धर्मार्थ विभाग को मुख्यमंत्री के नाम प्रस्ताव भेजा जाएगा उक्त बैठक में मंदिर से जुड़े हुए पुराने पुजारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण एवं नदी के घाट पर गंगा आरती की गई।