मुंबई, 5 अप्रैल। मुंबई से बड़ी खबर है कि हाल के दिनों में सीबीआई से संबंधित मामलों को लेकर सुखिर्यों में छाए गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा लिखा है। गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा है कि परमबीर सिंह पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट का आज का फैसला जयश्री पाटिल की याचिका पर आया है। पाटिल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने परमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर लगाए वसूली के आरोपों को लेकर सीबीआई की जांच की मांग की थी। याचिका में कहा था कि परमबीर के लेटर के मुताबिक उन तमाम तारीखों पर अनिल देशमुख के बंगले पर कौन कौन मिलने आया था और उसकी पुष्टि करने के लिए उस बंगले की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की थी।