नई दिल्ली: 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को फिर एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने कहा कि सिसोदिया और जैन जेल के अंदर से एक समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं. उसने अपील करते हुए कहा कि तिहाड़ में उसे जान का खतरा है इसलिए दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए.
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उसने सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नई शिकायत पर विचार करने की अपील की है.
