: महिंद्रा ने चुपचाप अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार में बड़ा बदलाव करते हुए नया कलर पेश कर दिया है, यह कलर स्टील्थ ब्लैक है. हालांकि, माना जा रहा है कि ये असल में वही पुराना नेपोली ब्लैक कलर है, जिसे सिर्फ नया नाम दे दिया गया है. फिलहाल, महिंद्रा थार पांच कलर- डीप ग्रे, रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक और डेजर्ट फ्यूरी में उपलब्ध है. ऐसा ही कलर बदलने का ट्रेंड महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ भी देखने को मिला है. ये SUV चार कलर्स- मोल्टन रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे और स्टील्थ ब्लैक में उपलब्ध है.
महिंद्रा की ऑफ-रोड SUV थार की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप मॉडल के लिए 17.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक चार वेरिएंट्स- S, S (9-Seater), S11 और S11 (CC) में आती है. इनकी कीमत क्रमश: 13.59 लाख रुपये, 13.84 लाख रुपये, 17.35 लाख रुपये और 17.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.