नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। मामले की सुनवाई शनिवार को होगी।
बता दें कि शनिवार को ही मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई (CBI) रिमांड खत्म हो रही है और शनिवार को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। सिसोदिया 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट में जाना चाहिए।