दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने फिलहाल राहत नहीं दी है। अदालत ने सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और इसकी अगली सुनवाई 10 मार्च दोपहर 2 बजे होगी। सिसोदिया की रिमांड पर थोड़ी देर में फैसला आने वाला है। सीबीआई ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया की तीन दिनों की रिमांड मांगी है।
इसके पहले CBI ने कहा था कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने आज अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला दिया था और बेल मांगी थी। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सीबीआई उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इस मामले में सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
इसके बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया था। दोनों का इस्तीफा सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है। लेकिन LG ने इसे अस्वीकार कर दिया था।