मनोज बाजपेयी मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में एक हैं. वो न सिर्फ फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी लगातार नजर आते रहते हैं. उनके अवॉर्ड विनिंग सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का जबरदस्त क्रेज है. इसका दो सीजन दर्शकों के बीच पहले ही आ चुका है और ये दोनों सीरीज जबरदस्त हिट रहे हैं. भारत मे बहुत कम ऐसे सीरीज हैं जिनकी दूसरा सीजन पहले सीजन से ज्यादा हिट रहा हो लेकिन फैमिली मैन की दोनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अब इसके तीसरे सीजन के बारे में भी नई अपडेट आ रही है. ये इस साल के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी. इस सीरीज का क्रेज इतना है कि दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार दूसरे सीजन के क्लाइमेक्स में ही फ़िल्म के मेकर्स राज और डीके ने तीसरे सीजन के हिंट दिया था. अब उन्होंने इस फिल्म के स्क्रिप्टिंग को शुरुआत कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स में तीसरे सीजन के आईडिया को क्रैक करके काम शुरू कर दिया है. इस साल के अंत तक इसके फ्लोर पर आने की संभावना है. इसके तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी और प्रियमणि का होना तो लगभग तय है. स्क्रिप्ट पूरी होते ही बाकी की कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
राज और डीके शाहिद कपूर को लेकर बना रहे हैं नई सीरीज
आपको बता दें, इसके दो सीजन में शारिब हाशमी, प्रियमणि, श्रेया धनवंतरी और शरद केलकर नजर आए थे. वहीं दूसरे सीजन में साउथ की एक्ट्रेस ने सामंथा रूथ प्रभु नजर आई थीं. उनका ये ओटीटी सीरीज का पहला प्रोजेक्ट था. उनके काम की खूब सराहना भी हुई थी. वहीं दूसरी तरफ इस शो के मेकर्स राज और डीके शाहिद कपूर को लेकर एक वेब सीरीज बना रहे हैं जिसका काम लगभग पूरा हो गया है. वो इसे निपटाने के बाद ‘द फैमिली मैन 3’ की लौटेंगे. इस नई सीरीज में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी काम कर रहे हैं. ये भी एमेजॉन प्राइम के लिए ही बनाई जा रही है.