सनी देओल के बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी हो गई है. बीते रोज़ मुंबई में धूम धाम से दोनों की शादी हुई और रात में रिसेप्शन का आयोजन हुआ, जिसमें सलमान खान और आमिर खान समेत कई सितारे पहुंचे. दिग्गज अभिनेता और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य से शादी रचा ली है. मुंबई में बीते रोज़ दिन में द्रिशा और करण की शादी हुई और देर शाम देओल परिवार ने शादी की खुशी में एक भव्य रिसेप्शन का रखा, जिसमें सलमान खान से आमिर खान तक, बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए.
दरअसल जब एक छत के नीचे बॉलीवुड के सबसे बड़े दिग्गज एक साथ जमा होते हैं तो कई अनदेखी चीज़ें सामने आती हैं. रिसेप्शन में भी ऐसा ही हुआ. एक वीडियो में सलमान खान और आमिर खान कई लोगों की मौजूदगी में एक दूसरे से बातें करते नज़र आए. रिसेप्शन सलमान खान सूट में तो आमिर खान सिंपल कुर्ते में पहुंचे थे.सोनू निगम और सनी देओल की जुगलबंदीशादी के दौरान सनी देओल भी बेहद खुश नजर आए. इससे पहले के फंक्शन्स में भी सनी देओल की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी, अब शादी के बाद रिस्पेशन में भी वो खूब खुश दिखाई दिए. रिसेप्शन के दौरान सनी देओल सोनू निगम के साथ गाना गाते दिखे. दोनों ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना गाते दिख रहे हैं.
दोनों स्टार्स की जुगलबंदी खूब पसंद की जा रही है.रणवीर-दीपिका खूब नाचेकरण देओल और द्रिशा आचार्य की रिसेप्शन में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने वहां डांस भी किया. दूल्हा और दुल्हन के साथ रणवीर और दीपिका का डांस खूब वायरल हो रहा है.सोनू निगम के गाने पर स्टार्स रिसेप्शन में खूब झूमे.