कोरबा, 7 अप्रैल। पसान में साप्ताहिक बाजार में पोड़ी उपरोडा के एस.के.मरकाम एस.डी.एम.और पसान थाना प्रभारी एन.देवांगन, तहसीलदार सुशील कुमार कुलमित्र और पटवारी, ग्राम वासियों के सहयोग से बढते कोरोना संक्रमण जैसे महामारी बीमारी को रोकने के लिए पसान साप्ताहिक बाजार में मास्क चेकिंग कर कर रहे और बिना मास्क लगाए विक्रेता व्यापारियों का लगभग 100 का चालान कटा गया है।

इसके साथ ही लोगों से अपील किया गया कि बिना मास्क के घर से न निकले, मास्क लगाए और कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें।