
कोरबा/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेलवे बिलासपुर के चेयरमैन का प्रदेश के पूर्व की गृहमंत्री ननकीराम कंवर के नेतृत्व में भाजपा समर्थित नागरिक संघर्ष समिति कोरबा के द्वारा रेल विभाग द्वारा विभाग को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने वाले कोरबा के शहरवासियों की समस्याओं की उपेक्षा किए जाने से नारज संगठन पदाधिकारियों ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन।

बताते चलें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के नेतृत्व में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपनी गंभीर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात के लिए समय चाहा जिसमें विभागीय व्यस्तताओं का कारण बताकर मिलने का समय नहीं दिया गया संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा नाराजगी रोष प्रकट करते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया और आरोप लगाया गया रेल विभाग को यहां से सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है इसके बावजूद भी क्षेत्रीय जनता की सुविधाओं को दरकिनार रख रेल प्रशासन सिर्फ निजी लाभ के उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने में लापरवाह नजर आ रही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अवगत कराया यदि क्षेत्रीय मांगो की उपेक्षा की जाएगी रेल प्रशासन समय रहते नहीं सचेत हुआ तो आगामी आने वाले समय में मजबूर होकर और उग्र विरोध प्रदर्शन होगा।