*यूपी:-* उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी बसपा ने मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटों के लिए चार संभावित मुस्लिम उम्मीदवारों को अपना प्रभारी नियुक्त किया है. बसपा के इस कदम से भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधनअलायंस के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इंडिया अलायंस मुस्लिम वोटों को लेकर अभी तक आश्वस्त दिख रहा है. हालांकि बसपा के इस कदम से उसकी राह और मुश्किल होती दिख रही हैं. बसपा ने जिन चार लोकसभा सीटों पर प्रभारियों का एलान किया है ये सभी चार सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रोहिलखंड क्षेत्र में हैं, जहां मुसलमानों की आबादी 20 -40 प्रतिशत है.बसपा ने डॉ. मुजाहिद हुसैन को अमरोहा लोकसभा सीट, इरफान सैफी को मुरादाबाद, अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू को पीलीभीत और माजिद अली को सहारनपुर लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है.माजिद अली को प्रभारी बनाकर BSP ने सहारनपुर से अपने मौजूदा सांसद हाजी फजलुर रहमान का टिकट काट दिया है. साल 2019 में हाजी फजलुर रहमान ने भारतीय जनता पार्टी के राघव लखनपाल को मात दी थी. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार बसपा के एक नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा ‘पार्टी हाईकमान से वार्ता के बाद संभावित कैंडिडेट्स को लोकसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारियों को उनके लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगी.’*क्या है इन चार सीटों का सियासी समीकरण?*इन सीटों पर एनडीए और इंडिया अलायंस ने अभी तक उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. बात पीलीभीत की करें साल 2019 में, भारतीय जनता पार्टी के वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा को हराया था. उस चुनाव में सपा और बसपा का अलायंस था. मौजूदा चुनाव के संदर्भ में बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू को प्रभारी बनाया है. साल 2012-17 के दौरान बसपा सरकार में वह मंत्री थे. अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू बीसलपुर से चार बार के विधायक रह चुके हैं. सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रभारी नियुक्त किए गए माजिद अली के बारे में दावा है कि देवबंद क्षेत्र में मुसलमानों पर प्रभाव है. उनकी पत्नी तसनीम बानो सहारनपुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.मुरादाबाद में बसपा ने इरफान सैफी को प्रभारी नियुक्त किया है. वह ठाकुरद्वारा नगर पंचायत के चेयरमैन हैं. उन्होंने साल 2023 के नगर निकाय चुनाव में सपा उम्मीदवार इरफान अंसारी को हराया था. अमरोहा में बसपा ने पेशे से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को प्रभारी बनाया है. उनकी पत्नी डासना नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं. साल 2019 में अमरोह लोकसभा सीट पर बसपा के दानिश अली ने बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को हराकर अमरोहा सीट जीती थी. हालांकि दानिश को बसपा ने बीते साल पार्टी से निष्कासित कर दिया था. माना जा रहा है कि अमरोहा से कांग्रेस दानिश अली को और मुरादाबाद से सपा एसटी हसन को प्रत्याशी बना सकती है. अभी तक इन सीटों पर सपा और कांग्रेस ने एलान नहीं किया है।
 
		