*रायपुर:-* आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजस्थान बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जालौर, भरतपुर और कोटा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.बसपा उम्मीदवार लिस्ट के अनुसार, जालौर-सिरोही सीट से लाल सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है. लाल सिंह राठौड़ कांग्रेस से बसपा में आज ही शामिल हुए हैं. वहीं, भरतपुर से इंजी अंजला को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, भीम सिंह कुंतल को कोटा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. *कांग्रेस से बसपा में आए लाल सिंह राठौड़*जानकारी के लिए बता दें कि लाल सिंह राठौड़ ने 20 मार्च बुधवार को ही कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया. लाल सिंह राठौड़ कई साल तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे हैं. बसपा में आने के कुछ समय बाद ही बसपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें उनका भी नाम है. पार्टी ने उन्हें जालौर सिरोही से प्रत्याशी बनाया है।