रायपुर, 5 अप्रैल। नगर पालिक निगम ज़ोन 3 अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू आज ज़ोन अंतर्गत कालीमाता वार्ड के खपराभट्टी स्कूल एवं शंकर नगर वार्ड के महाराष्ट्र मंडल भवन में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुँचे।
शंकर नगर वार्ड के केंद्र में रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर भी पहुँचे ,इस दौरान दोनो जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और साथ ही टीका लगवाने पहुँचे नागरिकों से भी उनका हालचाल जाना,साथ ही लोगों को बताया कि देश में निर्मित वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित एवं प्रभावी है,इसीलिए सभी 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने की अपील की।
इस अवसर पर शंकर नगर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति,कालीमाता वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता मोती साहू,रामविसाल साहू,रियाज़ खान,निगम आयुक्त महेंद्र पाठक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।