रायपुर। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में अस्थाई कोविड अस्पताल की मंगलवार से शुरू हो गया है। शुरुआत होते ही पहले दिन महापौर एजाज ढेबर रात को पहुंचे। उन्होंने मरीजों का टेलीफोन के माध्यम से हाल चाल जाना। उन्हें संबल दिया ताकि वे अकेला न महसूस करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को भयभीत होने या किसी चीज की सोचने की जरूरत नहीं है। वे स्वयं और नगर निगम की पूरी टीम हर जरूरत के लिए सदैव साथ खड़ी है।