
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र में तेज रफ्तार माजदा की चपेट में आने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मस्तूरी क्षेत्र के रिस्दा में रहने वाले अरविंद जोशी किसान हैं। उनकी छह साल की बेटी लीशा चॉकलेट लेने के लिए पास के दुकान गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तो मस्तूरी की ओर से आ रही माजदा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने हादसे के बाद भाग रहे चालक पुनीराम साहू को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।