भिलाई, 16 मार्च। खुर्सीपार पुलिस ने नशीली दवा के कारोबार का भांडाफोड़ किया है। न्यू खुर्सीपार के एक मेडिकल स्टोर संचालक को रंगे हाथ नशीली दवा बेचते पकड़ा गया। आरोपी के पास पुलिस ले लगभग 30 लाख रुपए की नशीली दवाएं जब्त की है। साथ की 24 हजार रुपए नगद भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालक व एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि मेडिकल दुकान संचालक नशीली दवाओं को बेचने की फिराक में था। इस दौरान पहले से मौजूद पुलिस ने सभी को दबाच लिया। मौके से श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल, अटल आवास जवाहर नगर निवासी राकेश वर्मा, स्टेशन मरोदा निवासी जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद, कृष्णा नगर सुपेला निवासी शफक बानो को गिरफ्तार किया गया।
एसपी मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद रायपुर निवासी एक अन्य आरोपी नितिन सिम्मी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 67056 नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल जब्त किया। जब्त नशीली दवाओं की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं मेडिकल दुकान संचालक ने मौके से भी कुछ रकम ली थी। पुलिस ने 24 हजार रुपए भी जब्त किया है। सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को न्यू खुर्सीपार स्थित श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल द्वारा नशीली दवाओं को बेचने की जानकारी मिली थी। सोमवार को उसने कुछ लोगों को नशीली दवा देने के लिए बुलाया था। जानकारी के बाद पुलिस पहले से सिविल ड्रेस में वहां पहुंच गई। रात करीब 8:30 बजे दो लोग बाइक पर पहुंचे और एक महिला मुंह ढक कर पहुंची। कुछ देर बाद श्याम मेडिकल स्टोर का संचालक अजय अग्रवाल अपनी दुकान से बारी – बारी से कार्टून दुकान से बाहर निकाले और बाइक सवार दोनों युवकों तथा महिला को देने लगा।
इसके बदले में पैसा भी लिया। इकसे बाद पुलिस टीम घेराबंदी कर अजय अग्रवाल, बाइक सवार राकेश वर्मा व जग्गु उर्फ जागेश्वर निषाद तथा महिला शफक बानो को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पूछताछ में आरोपी श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व से रायपुर निवासी मेडिकल रिप्रेजेन्टेटीव नितिन सिम्मी के साथ जान – पहचान हुई थी। उसी ने इसका आइडिया दिया था। पुलिस ने रायपुर से नितिन सिम्मी को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं नशीली दवाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,सीएसपी जितेंद्र यादव , डीएसपी नासिर सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l