
कोरबा:- कोरबा जिले के राठिया भवन रिसदी में आज 22 जनवरी 2022 शनिवार को महिला शक्ति ट्रस्ट सेवा समिति जिला कोरबा से समस्त जिला पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्तिथि में मासिक बैठक रखा गया था जिसमें राष्ट्र गान और राजकीय गीत के साथ नूतन वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में केक काटकर जिला कार्यालय का उदघाटन एवं बैठक का शुभारंभ किया गया l इस बैठक का मुख्य विषय – पूर्व किए गए कार्य की समीक्षा, जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों की शपथ पत्र, जिस ब्लॉक मे सर्वे कार्य पुरा हो गया है वहां का सर्वे रजिस्टर पर चर्चा कर pdf बनाने के लिए
जिला प्रतिनिधियों को रजिस्टर का वितरण, महिला शक्ति के 6 बिन्दु को प्रत्येक ग्राम तक पहुंचना, सभी पदाधकारियों को सक्रिय करना, तथा प्रत्येक जिला पदाधिकारियों द्वारा महिला शक्ति ट्रस्ट सेवा समिति के संस्थापक सम्मानित गुलाब जायसवाल जी , राष्ट्रीय अध्यक्षा अनिता सिंह , छतीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र मानिकपुरी, अध्यक्षा चंद्र किरण , को नूतन वर्ष की शुभकामना एवं आभार व्यक्त के साथ अनुभव लिया गया l
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लालाराम कंवर जी अध्यक्षा सरस्वती राठिया जी, जिला उपाध्यक्ष मनराखन सिंह अगरिया, फुलेश्वरी राठिया, जिला युवा अध्यक्ष भावना राठिया, महा सचिव जगलाल राठिया, शहर प्रमुख त्रिवेणी कंवर, आदित्य साहू, जिला सलाह कार गौरी गोस्वामी, प्रीतम श्रोते , चेयर मैन सुलोचना कंवर, संपर्क प्रमुख मंडल राठिया, एवं ब्लॉक करतला से ब्लॉक अध्यक्षा रमला राठिया, ग्राम सर्वेयर लेमरू गुलाब सिंह राठिया, सरवन राठिया आदि उपस्थित रहे।यह महिला शक्ति ट्रस्ट विधवा मातायो, बहनों को समर्पित है । यह कोरबा जिले के 5 ब्लाक स्तर पर कार्य करेगी। यह महिला शक्ति ट्रस्ट के 6उद्देश्य -1 विधवा महिलाओं को आजीवन पेंशन 2 बच्चों कि पढ़ाई में सहयोग 3 ट्रेन, बस में फ्री टिकट 4 बिजली फ्री 5 पानी फ्री 6 किराए की आवास महिलाओ को आवास योजना की व्यवस्था करेंगे