निगरानीशुदा व गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर दी गई हिदायत
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 26 मार्च। आने वाले दिनों में होली, भाई दूज, शब ए बारात, गुड फ्राइडे, ईस्टर एवं नवरात्रि का त्योहार है। सभी त्योहार भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके इस हेतु जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग करने, निगरानी व गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें किसी भी प्रकार से हुड़दंग नहीं करने व शांति भंग न करने हेतु हिदायत देने व एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है। जिस पर सभी थानों में निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग की जा रही है साथ ही एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
राज्य शासन के द्वारा जारी कोविड 19 के संबंध में दिए गए 19 बिंदुओं के गाइड लाइन का आमजनों से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने होली पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों के ऊपर कार्यवाही, किसी प्रकार का जुलूस जलसा पर प्रतिबंध, चाइनीज पिचकारी, रासायनिक रंग, मुखोटों की बिक्री नही होने, रास्ता रोक कर जबरन चंदा वसूलने वालो के ऊपर कार्यवाही करने, तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालो के ऊपर कार्यवाही तथा प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 03 सवारी व तेज गति से वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया गया है।
इसी तारतम्य में विगत दिवस जिले के थानों में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें शासन के द्वारा कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइन जारी किया गया है के सम्बंध में बताया गया व गाइड लाइन का पालन करने हेतु कहा गया। जहां पर उपस्थित आमजनों एवं प्रतिनिधियो ने सहयोग का आश्वासन देकर नियमो के पालन हेतु आश्वस्त किये।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने गिरफ्तारी वारंटों की तामीली एवं पुराने मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश जारी किया है। इस तारतम्य में जिले में 02 गिरफ्तारी वारंटी महेश पिता राम सिंह भानु निवासी सार बहरा एवं इंदर सिंह पिता सुखराम बैगा निवासी धनौली व 03 साल से फरार एनडीपीएस एक्ट का आरोपी अनिल सिंह मरकाम पिता विश्वनाथ सिंह मरकाम निवासी अमली बहरा थाना पसान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।