रायपुर, 1 दिसंबर। खुशियां बांटने से खुशियां और बढ़ती है और मौका जब दिवाली का हो तो खुशियों में कोई कमी नहीं रहती है। इसलिए दिवाली पर खरीददारी के साथ ही साथ अगर गिफ्ट मिल जाए तो खुशियों और बढ़ जाती है। दीपावली के दौरान बाजार की जहां रौनक बढ़ गई थी। सराफा से लेकर कपड़े, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स जेव्लरी सभी मार्केट में धूम मची । कारोबारियों की मानें तो इस साल का पुष्य उम्मीद से दोगुना कारोबार दे गया और अब धनतेरस पर धन बरसात भी हुई। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर सभी प्रमुख बाजारों में लोगों की रौनक देखते ही बन रही थी।

इस बार कोरोना महामारी के मुकाबले बाजार में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। विशेषकर सदर बाजार के अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में तो शुभ मुहूर्तों में शुभ खरीदारी हुई और आने वाले दिनों के लिए बुकिंग भी जबरदस्त रही। संस्थानों में उपभोक्ताओं के लिए लाइटवेट ज्वेलरी की नई रेंज के साथ ही हैवी ज्वेलरी की भी रेंज रही। मंगलसूत्र, चैन, नेकलेस, अंगूठी के साथ ही सिक्कों की मांग रही।

पहली बार पंडरी कपड़ा मार्केट में यस टीम लगाई गई। दीपावली के ऊपर अच्छे से अच्छे चीज गिफ्ट दिवाली पर मिले या योजना जो चलाई गई इसके लिए सभी मार्केट में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा साथ में इसमें अनोपचंद तिलोकचंद को भी हिस्सा लेने का अवसर मिला जिसमें सभी कस्टमर को अलग-अलग जगह से अलग-अलग समान उपहार के रूप में मिले।

अनोपचंद तिलोकचंद द्वारा इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार के रूप में वैगनआर कार मेघाजी को मिला। अनोपचंद तिलोकचंद के संचालक ने बताया कि मेघाजी हमारी काफी पुरानी ग्राहक है और उनके द्वारा ज्वेलरी की खरीदी की गई थी… इस आयोजन में उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में वैगनआर कार मिला। इससे उनकी खुशी कई गुना और बढ़ है। मेघाजी को बधाई।