
टीवी 36 हिंदुस्तान बिहार सारण पुलिस अधीक्षक सारण ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी का अवैध खनन कारोबारी शराब माफिया से सांठगांठ पाया जाता है, तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें
साथ ही कहीं भी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दे अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को प्रेषित करें बल्कि संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जारही है और आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं गलत कार्य करने वालों को दंडित भी किया जाएगा।