
आरंग :- नगर सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01,06,व13 में भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध पालटिंग की शिकायत उचित कारवाही की मांग पर भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला के अध्यक्ष अभिनेष कश्यप के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधित्व मंडल जिलाधीश को ज्ञापन सौपा ज्ञात हो नगर की सीमा में किसानों की जमीन को अग्रीमेंट करा कर नगर निवेश के विभाग से बिना नक्शा पास कराये भोले भाले जनता को बेचा जा रहा है जिसे शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है उसी प्रकार आरंग नगर में 01 में शासकीय जमीन को नियम विपरीत आबंटित किया गया है तत संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरंग द्वारा बिना परिषद के बैठक लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए गया जिससे मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्थानीय राजस्व अधिकारियों की संलिप्तता प्रतित होता है उलेखनीय है कि दिनाँक 04/05/2020 को अनुविभागीय अधिकारी आरंग द्वारा पालिका क्षेत्र अंतर गत 728 एकड़ भूमि के आबंटन हेतु इसतिहार जारी किया गया था इस पर हजारों लोगों द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन जमीन आबंटन विधायक एवं मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग कोमल साहू को ही जमीन आबंटित किया गया है जिसमें मुख्य रूप सेअभिनेश कश्यप,नवीन मार्कंडेय,श्याम नारंग,वेदराम मनहरे,संजय ढीढी,किरण बघेल,के के भारद्वाज,ध्रुव कुमार मिर्धा,गणेश साहू ,चंद्रशेखर साहू,राजेश साहू,लल्ला साहनी,देवनाथ साहू,अशोक चंद्राकर,वेदराम खूँटे,किरण ढीढी,मनोज तंबोली,सुशील जलक्षत्री,राजेश साहू,शंकर ज़लक्षत्री, अविनाश विक्की साहू,संजय ज़लक्षत्री,सूरज साहू,रितेश साहू,खिलेश धुरंधर,महेंद्र सिंह ठाकुर,वेदप्रकाश देवंगान,राकेश सोनकर,नेम साहू,सतीश सोनकर,ईश्वर साहू, बिठाल साहू,खिलवान वर्मा,पप्पू सोनकर,जगन्नाथ पाल, कान्हा साहू,विरेंद्र कंडरा,बलराम साहू,गुड्डु यादव,नरेश साहू,श्याम कांडरा,गोपाल कोसारिया,नरसिंग खूँटे,व समस्त कार्यकर्ता गण उपथित थे।
नमनश्री वर्मा आरंग