नई दिल्ली:– भारतीय महंगाई में आम लोगों को जिंदगी जीना काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है ऐसे में प्रत्येक वस्तु का दिन पर दिन दम बढ़ती जा रही है इस साल दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इससे कुछ मुख्य कारण सारे और पशु का आहार की बढ़ती कीमत डेरी उत्पादन की लागत और ट्रांसपोर्ट खर्चा बताया जा रहा है इसके अलावा गर्मी के मौसम में की वजह से उत्पादन में करने की बड़ी वजह मानी जाती है इसी कारण से कई दूध कंपनियों ने अपने दूध के दाम बढ़ा दी है।
कंपनी का कदम।
भारत में बड़े दूध कंपनी अमूल मदर डेयरी नंदिनी और स्थानीय दौरान अपने दोस्त डेरी प्रोडक्शन की कीमत में दो से तीन रुपए प्रति लीटर की जाप किया जिसे आम लोगों की जिंदगी में अपने घरों की राशन में जब पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।
उपभोक्ता पर क्या असर है।
दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स दही पनीर मक्खन और घी के दामों बढ़ने से आम लोगों घरेलू बजट में सीधा असर पड़ रहा है पास करके परिवार और गरीब परिवार इस महंगाई को सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ और कई एन चीज है जो लगातार दम बढ़ती जा रही है और ऐसे में आम लोगों की जिंदगी जीना काफी मुश्किल होती जा रही है।
सरकार का कदम।
सरकार का कहना है की देरी किसानों को उचित मूल दिलाने उत्पादन बढ़ाने योजना चलाई जा रही साथी दूध सप्लाई और डिमांड को संतुलन रखने के लिए सरकार लगातार डेरी कंपनी के बीच में बातचीत कर रही है और वस्तु को दामों को कम करने की मांग कर रही है।
लेकिन सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया।
आगे की स्थिति।
विशेषज्ञों को मानना है कि आने वाले महीने में अगर उत्पादन बढ़ाया कर कीमत स्थिर हेतु दूध के दाम स्थिति का सत्य लेकिन कभी उत्पादन को बढ़ा रही हुई कीमत पर दूध लेना पड़ता है इसी वजह से और आगे मंथ में भारतीय लोगों को काफी धार्मिक पर दीपावली दुर्गा पूजा जैसे महान पर्व आने वाले और इसमें दूध और दिए जैसे वस्तुओं को मांग बढ़ेगी उम्मीद दिखाई जा रही है कि आगे कोई दूध की उत्पादन में अगर विधि नहीं की जाती है तो महंगाई बढ़ सकती है।
