सुरजपुर, 22 मार्च। जिले के खनिज विभाग ने तत्परता दिखाते हुए अवैध रेत की खुदाई कर के मोटे दामो में बेचने वाले रेत माफिया के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही कि है। रेत माफिया सख्ते में है।

जानकारी के मुताबिक जनप्रतिनिधियों के शिकायतों पर खनिज विभाग ने सुरजपुर विकाशखण्ड के ग्राम राजापुर, कैलाशपुर, क्षेत्र में बीते दिनों अवैध रेत का खनन करके तस्करी की जा रही थी। जिस पर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए रेत व ईंट से लोड एक ट्रैक्टर व 4 मिनी ट्रक को जप्त करते हुए 80 हजार का अर्थ दंड लगाया है। खनिज के अफसरों ने कहा कि सूचना मिलने और कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगा।