सरगुजा। छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने चिरगा में चिरगा में एल्युमिनियम संयंत्र की स्थापना की मांग करने वाले ग्रामीणों से मुलाकात की। यहाँ एल्युमिनियम संयंत्र की स्थापना को लेकर ग्रामीण दो धड़ों में बँट गए हैं। एक पक्ष जहाँ एल्युमिनियम संयंत्र की स्थापना की मांग कर रहा है, ताकि यहाँ रोज़गार के अवसर बने, जबकि दूसरा पक्ष एल्युमिनियम संयंत्र की स्थापना का विरोध कर रहा है। इस विवाद के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत आज चिरगा पहुंचे और दोनों पक्षों की बात
मंत्री अमरजीत भगत का कहना है, “सरगुजा जिले के चिरगा में एल्युमिनियम संयंत्र स्थापित करना है या नहीं यह ग्रामीणों पर निर्भर करता है। इसको लेकर लोगों की राय बँटी हुई है, गांव के सभी लोगों को एक मत होकर अपनी बात रखनी होगी, तभी कोई निर्णय लिया जा सकेगा।”
कई लोग रोज़गार की उम्मीद
इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिरगावासी मंत्री अमरजीत भगत से मिलने के लिए एकत्र हुए और अपनी मांग सामने रखी। क्षेत्र के कई लोग नौकरी की तलाश में अपने गांव और घर से दूर जाते हैं। हाल ही में कई लोग रोज़गार की उम्मीद में अपने गांव लौटे हैं, उनका मानना है कि यह संयंत्र खुलेगा तो उन्हें अपने घर के पास ही रोज़गार मिलेगा हाल ही में इस विवाद को लेकर क्षेत्रवासियों ने अपने क्षेत्र के लोकप्रिय नेता कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से मिलने की कोशिश की थी। आज बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्होंने एल्युमिनियम संयंत्र लगवाने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की.