छत्तीसगढ़ :- चुनावी प्रचार के दौरान जनप्रतिनिधि हो या प्रत्याशी अलग अंदाज में नजर आते हैं। जिसे लेकर चर्चा भी होती है। कुछ ऐसा ही मामला आया है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां इलाके में। जहां इलाके के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ट्रैक्टर चलाते नजर आए।
उनके साथ ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो भी बैठे हुए थे। दरअसल खड़गवां के शिवपुर बाजार में भाजपा की एक नुक्कड़ सभा थी। जहाँ जाने के लिए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और ओ पी चौधरी अपनी लग्जरी एसी गाड़ी छोड़ ट्रैक्टर में सवार हो गये।
