नई दिल्लीः सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन फ्री में 5,00,000 लैपटॉप का वितरण कर रही है। यह लैपटॉप सभी स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे।
PIB ने इस मैसेज की सच्चाई के बारे में फैक्ट चेक के जरिए पता लगाया है। पीआईबी ने ऑफिशिल ट्वीट पर भी इस मैसेज की सच्चाई के बारे में बताया है। फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है और कहा है कि यह लिंक पूरी तरह से फेक है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है।
फेक मैसेज से रहें सतर्क
पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा। ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।