रायगढ़, 5 फरवरी । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक मामूली विवाद पर दो नाबालिग लड़कियों ने अपनी बुआ की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र निरंजनपुर-सपनई गांव का है। मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में दो नाबालिग बच्चियों ने अपनी बुआ तुलसी भाट की कल देररात धारदार हथियार से हत्या कर दी। इन नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।
2 नाबालिग सगी बहनों ने मिलकर अपनी बुआ की हत्या कर दी। दोनों ने युवती को इसलिए मार दिया, क्योंकि वो इन्हें मोबाइल चलाने से मना करती थी। वो हमेशा इस बात के लिए दोनों को डांटा करती थी। दोनों बहनों ने बुआ को टंगिया मारकर मार डाला।
35 साल की तुलसी भाठ निरंजनपुर-सपनई गांव में रहती थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। इसलिए वह अपने भाई के घर में ही रहती थी। उसकी 17 और 15 साल की 2 भतीजियां भी हैं। बड़ी भतीजी ने 10वीं के बाद से स्कूल जाना बंद कर दिया है। छोटी भतीजी10 में पढ़ाई करती है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपनी बुआ का फोन इस्तेमाल करती थीं। इसी बात से तुलसी नाराज होती थी। तुलसी दोनों लड़कियों को कहता थी कि फोन मत इस्तेमाल किया करो, फोन से दोस्तों से ज्यादा बात मत किया करो।
3 फरवरी को भी तुलसी की छोटी भतीजी उसका फोन बिन बताए स्कूल ले गई थी। स्कूल से आने के बाद उसने ये बात अपनी 17 साल की बड़ी बहन को बताई, फिर दोनों तालाब में नहाने के लिए चली गईं। यहीं पर दोनों ने प्लान बनाया कि ये रोज-रोज झगड़ा करती है। इसका काम ही खत्म कर देते हैं।
3 फरवरी की रात को 9.30 बजे तुलसी की छोटी भतीजी फिर से उसका फोन लेकर पढ़ रही थी। ये देखकर फिर से तुलसी चिल्लाने लगी, कहने लगी कि मना करने के बाद भी तू बार-बार फोन ले लेती है। जब सब सो गए तो छोटी भतीजी ने रात को 12 बजे उठ गई। इसके बाद जब रात को 1 से 1.30 बजे के बीच जब तुलसी अपने कमरे में सो रही थी, तभी टंगिया लेकर उसके कमरे में गई और उसने टंगिया से कई बार तुलसी के शरीर पर वार किया। आवाज सुनकर तुलसी की बड़ी भतीजी उठकर आ गई। ये देखकर छोटी भतीजी ने टंगिया से फिर तुलसी पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अगले दिन सुबह जब घर के और लोग सोकर उठे तो उन्होंने तुलसी का शव खून से लथपथ हालत में देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले परिजनों से ही बातचीत शुरू की थी। वहीं मृतिका की दोनों भतीजियों से भी बयान लिए गए थे। पहले तो दोनों ने पुलिस को उलझाने का प्रयास किया। मगर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Previous Article93वें दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम
Next Article टिकट कटने से आहत कांग्रेस नेता की तबीयत बिगड़ी