रायपुर। तेलीबांधा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मिथुन उर्फ किशोर मोंगराज निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त मोटर सायकल के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई।