धमतरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री एवं उपकरण क्रय करने के लिए विधायक धमतरी रंजना साहू तथा विधायक कुरूद अजय चंद्राकर ने क्रमशः 25 एवं 20 लाख रूपए की राशि विधायक निधि से दी। इसके लिए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय धमतरी के लिए वेंटिलेटर मशीन, ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य उपकरण क्रय करने के लिए धमतरी विधायक की अनुशंसा से 25 लाख रूपए तथा सिविल अस्पताल कुरूद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर मशीन एवं स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यों के सम्पादन के लिए कुरूद विधायक अजय चंद्राकर द्वारा 20 लाख रूपए की अनुशंसा विधायक निधि से की गई थी, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर ने प्रदान की है।