हिमांशु पांडेय
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च। मरवाही विधायक के के ध्रुव आज ग्राम जोगीसर पहुँच कर स्वसहायता समहू की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने और उनके निराकरण को लेकर और समूह के उत्थान के संदर्भ में गहन चर्चा किये, और कहा कि सहायता समूह अपने कोष के पैसे से ग्रामीण आधारित सूक्ष्म या लघु उद्योग की शुरूआत भी करते हैं। जिससे रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं। इन समूहों में से ही किसी को नेतृत्व दे दिया जाता है जो सारे प्रबंधन का कार्य करता है।
इन समूहों को बैंकों द्वारा धन दिया जाता है, जिससे वित्तीय लेन-देन में आसानी होती है। स्वयं सहायता समूहों में कार्य करने के कारण महिलाओं के आत्मविश्वास, स्वाभिमान, आत्म-गौरव इत्यादि में वृद्धि होती क्योंकि घरेलू परिधि के बाहर एक समूह के रूप में छोटी-छोटी बचत इकट्ठी करके, ऋण लेकर, बैंक कर्मचारियों से संपर्क, लघु उद्यम स्थापित करती है हम आगे बढ़ाने के लिये सरकार की योजनाओं से आप लोग को आगे लाएंगे। विधायक ने कहा कि आप लोग आगे आये, हम समहू की हर संभव मदद करेंगे। महिलाओं ने विधायक का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया और जोगीसर आने पर धन्यवाद प्रेषित किये।