
कोरबा/पसान – मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उनयन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पाली तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के द्वारा विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायत केंदई, मोरगा, लेंगी,पसान,चंद्रावठी, कर्री, कुम्हारिसानी,बैरा(कोटमर्रा)मे मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से लगभग डेढ़ करोड़ रुपय से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान अध्यक्ष बचनसाय कोर्राम,संयुक्त जिला महामंत्री जुनैद खान,विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल,निर्मला कुजूर,सरपंच थान सिंग,एवं जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या मे उपस्थित रहे