
रायपुर:- बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में पीएम मोदी ने तुर्की के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान वह तुर्की की बात करते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं. साथ ही उन्होंने तुर्की को भारत की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है.तुर्की में भूकंप के कारण हुई मौतें और संपत्ति के नुकसान से बेहद दुखी हूं शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. साथ ही उन्होंने तुर्की को हर संभव मदद देने का ऐलान भी किया था उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा था, तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान की जानकारी से मन दुखी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायल जल्द स्वस्थ हों. भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
इसके अलावा सीरिया में हुए जानमाल के नुकसान पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था. पीएम मोदी ने कहा था, ‘यह जानकर गहरा दुख हुआ कि विनाशकारी भूकंप ने सीरिया को भी प्रभावित किया है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं.