नई दिल्ली:- जाने-माने अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज़ ने पिछले दिनों धरना दे रहे मज़दूरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रेस ब्रीफ़िंग की और केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया।
बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में ज्यां द्रेज़ ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा पर ‘त्रिशूल’ से वार कर रही है. जिस तरह त्रिशूल के तीन नोक होते हैं, उसी तरह ये सरकार इसे तीन तरह से ख़तरे में डाल रही है।
उन्होंने कहा कि एक तो सरकार ने इसका बजट घटा कर 60 हजार करोड़ रुपये कर दिया. दूसरे, वो इसमें हाज़िरी लगाने के लिए एक अनिवार्य डिजिटल ऐप का इस्तेमाल कर रही है. जो उनके अनुसार ग्रामीण इलाक़ों में कभी काम करता है, कभी नहीं. इससे मज़दूरों को उनकी मज़दूरी मिलने में देरी होती है।
