राजस्थान:- कोटपुतली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश को अपना परिवार मानती हैं. वहीं, कांग्रेस अपने परिवार को देश से ऊपर मानती है.
बीजेपी से कांग्रेस में आए निषाद चुनाव लड़ने को तैयार
बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निशाद ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उन्होंने कहा “मैंने हमेशा पार्टी के हिसाब से काम किया है. उनका का कहना है कि मेरे बारे में सर्वे कुछ खास नहीं था. पार्टी नेता यह तय करेंगे और मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.”
कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस- सचिन पायलट ने कर दिया बड़ा दावा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबा रही है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेगा.
पहले जातिवाद से राजनीति प्रभावित होती थी- जेपी नड्डा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पहले जातिवाद से प्रभावित राजनीति होती थी. उसके साथ-साथ परिवारवाद और तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति होती थी, लेकिन आज हम कह सकते हैं कि मोदी जी ने परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टिकरण को समाप्त किया है और विकासवाद को आगे बढ़ाया है.
कांग्रेस ने टुकड़े करने वाले को टिकट दिया
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने टुकड़े करने वाले को टिकिट दे दिया है. कांग्रेस ने विपिन रावत का अपमान किया था. इनसे देशभक्ति की बात गले नहीं उतरती, कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में इतना धंस गई है कि देश के लिए सोच ही नहीं सकती.
टुकड़े करने वालों को मिलनी चाहिए सजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर सियासी वार करते हुए कहा- विपक्ष वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या हो गये, आग लगाने की बात करने लगे. ऐसे लोगों को चुनचुन कर साफ कर दो. इस बार इनको मैदान में मत रहने दो. कांग्रेस के बड़े नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही. आप बताइये देश के टुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए या नही.
देश को आग लगाना चाहती है कांग्रेस- पीएम मोदी रुद्रपुर से सियासी वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा- कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने कहा कि तीसरी बार मोदी पीएम बना तो देश में आग लग जायेगी. क्या उनका ये कहना सही है? अब विपक्षी पार्टियां देश को आग लगाने की बात कर रही हैं. कांग्रेस भारत को अराजकता में झोंकना चाहती है, देश में आग लगाना चाहती
 
		