रायपुर : पीसीसी चीफ के पद से हटाए जानें के बाद विधायक मोहन मरकाम को बड़ा तोहफा मिला है। कोंडगांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। इसकी घोषणा हो चुकी है और आज मोहन मरकाम आधिकारिक तौर पर मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में शपथ समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की संख्या के 15 प्रतिशत के हिसाब से मुख्यमंत्री को मिलाकर 13 मंत्री ही रह सकते हैं।
बुधवार को डा. टेकाम के इस्तीफे के बाद से ही मरकाम को मंत्री बनाने की चर्चा शुरू हो गई थी। माना जा रहा है कि मरकाम के 4 साल से कुछ ज्यादा के अध्यक्षीय कार्यकाल को पार्टी ने सफल माना है। इसलिए पद से हटाने के 24 घंटे के भीतर उन्हें मंत्री बनाने की घोषणा कर दी गई। पद से हटाने के 48 घंटे के भीतर वे मंत्रीपद की शपथ भी ले लेंगे।
पीसीसी चीफ रहे मोहन मरकाम ने कहा कि एक दिन पहले ही हाईकमान ने बता दिया था कि आपको प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर दूसरी जिम्मेदारी दे रहे हैं। हालांकि दूसरी जिम्मेदारी क्या है, यह नहीं बताया गया था। लेकिन आज पता चला कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होकर सरकार में काम करने का मौका दिया गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता और संगठन में फेरबदल पर कहा कि संगठन में लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती रहती है। रायपुर महाअधिवेशन में पारित हुआ था कि 50 फीसदी सीटे 50 साल के कम उम्र वालों को मिलनी चाहिए। दीपक बैज बमुश्किल 42 साल के हैं। इसी तरह, मरकाम भी 14 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगे।
