भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में 2 दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, आज बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वहीं, ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिसे फिर बारिश का दौर चल पड़ा है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
एमपी मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, इंदौर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है।