भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री ग्वालियर का दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी जारी है. राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिन से बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.मंगलवार को प्रदेश के 16 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की हुई. सबसे ज्यादा बारिश भोपाल में दर्ज की गई. ग्वालियर, खजुराहो, निवाड़ी, रीवा, अशोकनगर, गुना, सागर, उमरिया, शहडोल, शिवपुरी, छतरपुर, नर्मदापुरम, सीधी, टीकमगढ़ के साथ कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
साथ ही इन जिलों में हीट वेव अभी भी सक्रिय है.मध्य प्रदेशभोपाल22 से मानसून की शुरुआत19 से 20 जून तक बालाघाट के क्षेत्र में मानसून की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. 22 से 23 जून तक पूरे मध्य प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो जायेगी. आने वाले कुछ दिनों तक छतरपुर, निवाड़ी, खजुराहो और चित्रकूट में हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के संभागों में जल्द ही 17 से 18 जून तक मानसून शुरू होने के आसार हैं.इन जिलों में होगी बारिशवरिष्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अशोकनगर, विदिशा, उदयगिरि, उत्तरी भोपाल, और टीकमगढ़ में बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही सुबह के समय दक्षिणी भोपाल, बैरागढ़, नर्मदापुरम, रायसेन, सांची, भीमबेटका, सीहोर, बैतूल, सागर, छतरपुर, खजुराहो और उत्तरी दमोह में बारिश के साथ हल्की आंधी जारी रहने की संभावना है.इस प्रकार रहा तापमानप्रदेश के कई जिलों में अभी भी तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया गया है. प्रदेश में पूरी तरह से मानसून आने में अभी समय है.
ग्वालियर मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. जहां का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है.मांगवार को प्रदेश के बाकी जिलों का तापमान खाजुराहो: 41.0 डिग्री. भोपाल: 38.9 डिग्री. इंदौर: 37.6 डिग्री. पचमढ़ी: 31.8 डिग्री. खंडवा: 38.1 डिग्री. रायसेन: 34.8 डिग्री. नर्मदापुरम: 40.2 डिग्री. बैतूल: 35.7 डिग्री. धार: 36.0 डिग्री. सीहोर: 33.8 डिग्री. रायसेन: 40.0 डिग्री. खरगोन: 40.0 डिग्री. ग्वालियर: 44.2 डिग्री. रतलाम: 40.0 डिग्री. शिवपुरी: 42.2 डिग्री. उज्जैन: 38.5 डिग्री. छिंदवाड़ा: 36.4 डिग्री. नौगांव: 38.0 डिग्री. अशोकनगर: 41.6 डिग्री. दमोह: 42.0 डिग्री. जबलपुर: 40.8 डिग्री. मंडला: 40.2 डिग्री. नरसिंहपुर: 38.0 डिग्री. सतना: 41.7 डिग्री. नौगांव: 38.0 डिग्री. रीवा: 42.4 डिग्री. सागर: 40.8 डिग्री. टीकमगढ़: 41.0 डिग्री. सीधी: 42.2 डिग्री. उमरिया: 41.7 डिग्री. बड़वानी: 40.0 डिग्री. मलंजखंड: 35.8 डिग्री. सेओनी: 35.4 डिग्री. सिंगरौली: 44.0 डिग्री. निवाड़ी: 43.7 डिग्री. छतरपुर: 41.2 डिग्री. राजगढ़: 40.6 डिग्री. कटनी: 40.5 डिग्री. शहडोल: 40.3 डिग्री.