नई दिल्ली, 5 फरवरी । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.30 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और इस दौरान संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब एक लाख अधिक रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 47 लाख 53 हजार 81 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक एक अरब 68 करोड़ 98 लाख 17 हजार 199 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 27 हजार 952 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 13 लाख 31 हजार 648 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 3.16 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 7.98 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो लाख 30 हजार 814 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ दो लाख 47 हजार 902 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 95.64 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 16 लाख तीन हजार 856 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 73 करोड़ 79 लाख 32 हजार 233 कोविड परीक्षण किए गये हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस प्राण घातक विषाणु से 1059 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 501114 हो गयी।
देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2948 सक्रिय मामले घटकर 366871 हो गये। वहीं 41037 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5786949 हो गयी है, जबकि 595 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 57296 हो गया है।
दूसरे पायदान पर महाराष्ट्र है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14132 घटकर 147941 रह गए। इस दौरान राज्य में 27891 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7491759 हो गयी। वहीं इस दौरान 81 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 142940 हो गया।
तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 25702 घटकर 123131 रह गयी है। इस दौरान 40599 और मरीजाें के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3713343 हो गयी है। वहीं 53 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39250 पर पहुंच गयी है।
तमिलनाडु में इस अवधि में सक्रिय मामले 14549 घटकर 155329 हो गये है और इस अवधि में 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37696 तक पहुंच गया है। राज्य में 23435 मरीजों के ठीक होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 3204213 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस दौरान 933 सक्रिय मामले घटकर 20213 रह गये हैं तथा 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20758 हो गया है। राज्य में अभी तक 1962721 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 5060 घटकर 36411 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978525 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23286 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1914 सक्रिय मामले घटकर 11716 रह गये है, जबकि 4166 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1803251 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25952 हो गया है।
आंध्र प्रदेश में 5124 सक्रिय मामले घटकर 88364 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2194359 हो गयी है। इस दौरान 05 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14646 हो गयी है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 2173 घटकर 30931 रह गए हैं, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4091 हो गया है। वहीं 739187 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 14999 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 167853 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 621 है।
राजस्थान में कोरोना के 4644 सक्रिय मामले घटकर 54869 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1170849 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9353 हो गया।
ओडिशा में कोरोना के 3435 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 24437 रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1228976 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8689 हो गया।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1395 सक्रिय मामले घटकर 18686 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1103835 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13914 हो गया।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 14321 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 718559 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17392 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 57521 हो गये हैं तथा अब तक 1123499 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10614 तक पहुंच गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 3238 रह गये हैं। राज्य में अब तक 811103 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12234 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 21358 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 399156 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7596 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।