इजराइल और हमास की जंग के बीच अस्थाई संघर्ष विराम एक दिन और बढ़ गया है। सीजफायर के बीच जहां हमास इजराइल के बंधकों को रिहा कर रहा है, वहीं इजराइल भी हमास के कैदियों को छोड़ रहा है। इसी बीच हमास के को फाउंडर शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुब ने इजराइल से ऐसी डिमांड कर डाली है, जिससे दुनिया में खलबली मच गई है। मोसाब ने कहा वीडियो पोस्ट करके इजराइल से कहा है कि यदि हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो इजराइल को उसके पिता सहित हमास के नेताओं का कत्ल कर देना चाहिए।
मोसाब ने कहा कि इजरायल को हमास को एक तय समयावधि देनी चाहिए, ताकि सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाए।मोसाब ने कहा, ‘बंधकों को अगर कुछ भी नुकसान होता है तो इजरायल को सभी हमास नेताओं को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। इजरायल की हिरासत में सैकड़ों लोग हैं। सिर्फ यही भाषा है जो हमास को समझ आती है।’ उसने आगे कहा, ‘मैं जब हमास के टॉप लीडर की बात करता हूं तो उसमें मेरे पिता शेख हसन भी आते हैं। किसी को छूट नहीं। वो किसी को हिंसा के लिए उकसा नहीं सकते। लोगों को मरने के लिए नहीं भेज सकते। बच्चों को भड़काना उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है।’
हमास लीडर के बेटे ने गुपचुप अपना लिया था ईसाई धर्मबता दें कि मोसाब हसन ने गुपचुप तरीके से ईसाई धर्म अपना लिया था। उसने लगभग दो दशकों तक इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट की उस समय काफी मदद की थी, जब हमास, इजरायल पर लगातार सुसाइड अटैक कर रहा था। इजराइल की मदद करने के लिए मोसाब हसन का कोडनेम ‘ग्रीन प्रिंस’ रखा गया था।
7 अक्टूबर को हमास ने किया था बड़ा हमलाइजराइल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। जंग के लगभग 47 दिन बीत जाने के बाद दोनों के बीच अस्थाई सीजफायर हुआ था। इस सीजफायर के तहत हमास बंधकों को छोड़ रहा है, जबकि इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। इजरायल-हमास की जंग में अब तक करीब 16 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि, हमास के हमलों में 1200 इजरायली मारे गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने तीन ओर से इजराइल पर जोरदार हमले किए थे। इस दौरान हमास के कमांडो अपने साथ 240 लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे।
